केंद्रीय गृह मंत्री ने असम के हालात की समीक्षा की

( 3811 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 17 10:03

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल तथा केंद्र एवं प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य के हालात की समीक्षा की। करीब एक घंटे तक चली बैठक के दौरान गृह मंत्री को उग्रवादी हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए उठाए गए कदमों, राष्ट्रीय नागरिक पंजिका (एनआरसी) तथा भारत-बांग्लादेश सीमा के बारे में र्चचा की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिंह ने निर्देश दिया है कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जो लगातार हिंसा में लिप्त हैं। सिंह ने उम्मीद जताई कि एनआरसी पर काम बिना अवरोध के समय पर पूरा हो जाएगा।केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि, असम के मुख्य सचिव वीके पिपरसेनिया और केंद्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.