500 रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाएंगे वाईफाई बूथ

( 5279 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 17 10:03

500 रेलवे स्टेशनों पर लगाए जाएंगे वाईफाई बूथ नई दिल्ली । दूरदराज के इलाकों में संपर्क मुहैया कराने के लक्ष्य के साथ रेलवे करीब 500 स्टेशनों पर वाईफाई हॉटस्पॉट बूथ स्थापित करेगी ताकि लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं समेत ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने में मदद मिल सके। इन वाईफाई बूथों को ‘‘रेलवायर साथी’ का नाम दिया गया है और ये डिजिटल इंडिया के लिए पीसीओ की तरह काम करेंगे और लोगों को ई कॉमर्स, ऑनलाइन बैंकिंग, ट्रेन के लिए ई टिकटिंग तथा बस सेवाओं जैसी अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने में मदद करेंगे। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘‘रेलवायर साथी’ का लक्ष्य दूरदराज के इलाकों में संपर्क सुविधा और साथ ही ग्रामीण इलाकों में नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराना है। गूगल के साथ मिलकर रेलवे करीब 400 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवा उपलब्ध करा रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.