अल्पसंख्यकों को केंद्र का तोहफा

( 3216 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 17 10:03

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यकों को बेहतर से बेहतर शिक्षा संस्थानों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना और उनका कौशल विकास सरकार की प्राथमिकता है। इस उद्देश्य से सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर के 5 शिक्षण संस्थानों की स्थापना करने जा रही है, जो 2018 तक काम करना शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए गठित समिति अगले सप्ताह रिपोर्ट पेश कर सकती है।नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय अल्पसंख्यकों को बेहतर पारंपरिक एवं आधुनिक शिक्षा मुहैय्या कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के 5 शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर रहा है। तकनीकी, मेडिकल, आयुर्वेद, यूनानी सहित विश्वस्तरीय कौशल विकास की शिक्षा देने वाले ऐसे संस्थान देश भर में स्थापित किए जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.