ब्रिटिश सिख परमार्थ संगठन के न्यासी पर पाबंदी

( 7354 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 17 08:03

लंदन। ब्रिटेन के परमार्थ निगरानी विभाग ने एक ब्रिटिश सिख परमार्थ संगठन के न्यासी को संगठन का दुरुपयोग कर भारतीय नागरिकों को ब्रिटेन लाने में वीजा फर्जीवाड़े करने का दोषी पाए जाने के बाद अयोग्य ठहरा दिया है और भविष्य में किसी भी परमार्थ कार्य में शामिल होने पर रोक लगा दी है।चैरिटी कमशीन ने खालसा मिशनरी सोसायटी को फरवरी, 2016 में ही ब्रिटेन के राष्ट्रीय रजिस्टर से निकाल दिया था। शुक्रवार को पूरी हुई उसकी वैधानिक जांच में सामने आया कि 57 वर्षीय न्यासी रविंदर सिंह ने आव्रजन फर्जीवाड़े में परमार्थ संगठन का दुरुपयोग किया था। निगरानी विभाग ने 2014 में अपनी वैधानिक जांच शुरू की थी, उससे पहले ब्रिटेन का गृह विभाग ने इस परमार्थ संगठन की आपराधिक जांच प्रारंभ की थी। यह परमार्थ संगठन ब्रिटेन में प्रार्थना सभाओं, प्रवचनों और धार्मिक साहित्य के माध्यम से सिख धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए स्थापित किया गया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.