हेल्थकेयर बिल पर पारित न होने पर ट्रंप निराश

( 3441 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 17 08:03

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए स्वास्य सेवा विधेयक को प्रतिनिधिसभा में पारित नहीं करवा पाने की वजह से निराशा जाहिर की है। वह ओबामाकेयर को निरस्त कर उसकी जगह नए विधेयक को लाना चाहते थे लेकिन प्रतिनिधिसभा में इस पक्ष में मिले कम वोट की वजह से विधयेक पारित नहीं हो सका। ट्रंप को तब निराशा हुई जब प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष पॉल रियान नए स्वास्यसेवा विधेयक को पारित कराने के लिए बहुमत नहीं जुटा पाए। ट्रंप प्रशासन के इस विधेयक के पक्ष में पर्याप्त समर्थन नहीं जुटा पाने की वजह से राष्ट्रपति ने अपने रिपब्लिकन साथियों को अल्टिमेटम जारी किया है।अमेरिका की प्रतिनिधिसभा भारत की लोकसभा की तरह है। यहां कुल 435 सदस्य हैं। इस सभा में रिपब्लिकन पार्टी 235 सदस्य के साथ बहुमत में हैं। अपने ही कुछ सांसदों के विरोध के कारण रिपब्लिकन पार्टी इस विधेयक को पारित कराने के लिए 215 वोट नहीं जुटा पाई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.