राजस्थान उत्सव एवं होली मिलन समारोह सम्पन्न

( 19398 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 17 07:03

‘वीणा समूह‘ का राजस्थान उत्सव एवं होली मिलन समारोह सम्पन्न

राजस्थान उत्सव एवं होली मिलन समारोह सम्पन्न ’’वीणा समूह’’ राजस्थानी संस्कृति, कला, साहित्य एवं संगीत को प्रचारित एवं प्रोत्साहित करने वाला महत्वपूर्ण संस्थान है जो अपने स्त्रोतों के माध्यम से राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति, कला, साहित्य व संगीत की जानकारी देष-विदेष के संगीतप्रेमियों तक पंहुचाने हेतु प्रयासरत है। समूह द्वारा कलाकारों को नई ऊर्जा एवं स्फुर्ति के संचार हेतु प्रतिवर्ष ’’राजस्थान उत्सव एवं होली मिलन समारोह’’ का आयोजन किया जाता है जिसमें देष के प्रतिष्ठित कला एवं संगीतप्रेमी व मीडिया के लोग सम्मिलित होते हैं।
कार्यक्रम का आगाज गोगामेड़ी के कलाकारों के बीन वादन नृत्य के साथ हुआ जिसमें राजस्थानी वेष-भूषा में सजे-धजे कलाकारों के बीन वादन एवं नृत्य ने दर्षकों एवं श्रोताओं को आत्मविभोर किया। इसके पश्चात राजस्थानी गायिका सीमा मिश्रा द्वारा प्रस्तुत गीत ‘चान्दड़ला तू सोज्या रे‘ एवं राजस्थान के लोकप्रिय गीतों ने राजस्थान के सतरंगी रंगों की झांकी तैयार की। ब्रज क्षेत्र भरतपुर की गायिका निषु ने ब्रज होरी के माध्यम से एवं ममता ंिसंह देहरादून ने मातृषक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्षकों की तालियां बटोरी।



कार्यक्रम का सर्वोधिक आकर्षण था एक दर्जन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत इन्स्टूमेन्टल वाद्यों पर आधारित जुगलबंदी जिसमें कलाकारों द्वारा ,खड़ताल, मोरचंग, भपंग, ढोलक, हारमोनयम,आदि पर अलग-अलग एवं संयुक्त जुगलबंदी प्रस्तुत की गई। तेजपाल राणा ग्रुप के कलाकारों द्वारा राजस्थानी गीतों की लड़ियों पर भवई नृत्य प्रस्तुत किया गया। शेखावाटी के कलाकारों द्वारा हर पल बदलती रोषनी से परिधानों के रंगों को बदलकर दिये गए धमाल नृत्य ने सभी को रोमांचित किया इसे देखकर हर किसी का मन नृत्य करने के लिए मचल रहा था। कार्यक्रम का समापन राजस्थान के लोकप्रिय कवि केसर देव मारवाड़ी की काॅमेडी के साथ हुआ जिसने श्रोता एवं दर्षकों को गदगद कर उनके दिलों में अपनी जगह बनाई। कार्यक्रम का संचालन अदिति जैन ने किया।

समारोह में भारत सरकार के काॅरपोरेेट एवं वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व राज्यपाल श्री बी.एल. जोषी, ओंकार सिंह लखावत, मा. भंवर लाल मेघवाल, डा. चन्द्रभान, राजेन्द्र पारीक, जनार्दन सिंह गहलोत, बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबन्धक आर.सी. आर्य, बैंक आफ बडौदा के महाप्रबन्धक एवं अंचल प्रमुख एन.सी.उप्रेती सहित राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अषोक जैन, वरिष्ठतम आई.ए.एस. अधिकारी राजेन्द्र भाणावत, कुंजीलाल मीणा, पवन अरोड़ा, सहित विभिन्न चैनलों के सम्मानीय निदेषक, अखबार समूहों के सम्पादक कला, संस्कृति एवं मीडिया के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। इस आयोजन में शरीक होने के लिए देष के मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद, देहरादून, चैन्नई, कलकत्ता, बैंगलोर, पटना, गुडगांव, जालंधर, न्यूयार्क सहित राज्य के कोटा, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, सीकर, उदयपुर आदि शहरों से भी अनेक गणमान्यों की उपस्थिति कार्यक्रम को देखने हेतु रही।

समारोह में आकर्षक रोषनी से सजे सभागार एवं गार्डन में सभी आगन्तुकों ने पंजाबी, गुजराती, हैदराबादी, राजस्थानी, आगरा फूड, चाईनीज, ईटालियन, अवध आदि व्यंजनो के स्वादिष्ट भोजन का भरपूर आनन्द उठाया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.