स्वास्थ्य देखभाल के लिए महिला आरोग्य समितियों को प्रषिक्षित किया

( 2730 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 17 09:03

कोटा । राश्ट्रीय षहरी स्वास्थ्य मिषन के तहत षक्रवार को मुकुन्द्रा विहार स्थित कौटिल्य महिला षिक्षक प्रषिक्षण महविद्यालय सभागार में नयागांव क्षेत्र की महिला आरोग्य समिति के सदस्यों को स्वास्थ्य देखभाल एवं जागरूकता विशय पर एक दिवसीय प्रषिक्षण दिया। जिसमे कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. आर.के लवानिया ने क्षय रोग, मलेरिया, डेगूं, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू आदि रोगों से बचाव, उपचार तथा रोकथाम के बारे में बताया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार उपाध्याय ने मानसिक एंव षारीरिक स्वास्थ्य विशय पर विस्तार से जानकारी दी। संस्था के प्रवक्ता संजय कुमार और सुनयना गांगल ने प्रषिक्षणार्थियों को बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता और साफ-सफाई रखने का महत्व बताया। कार्यक्रम में मौजूद संस्था प्रधान हषरू पठान ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रषिक्षण का संचालन नयागांव यूपीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. रमन दीपावत ने किया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में एनयूएचएम कार्यक्रम प्रबन्धक आंकाक्षा षर्मा भी मौजूद रहीं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.