जेएसपीएच द्वारा विश्व टी बी दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

( 2487 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 17 08:03

प्रभावकारी ढंग से टीबी कार्यक्रम क्रियान्वित करना ही सबसे श्रेष्ठ ’वैक्सीन‘

जोधपुर | विश्व टी बी दिवस के उपलक्ष में टी बी के प्रति जागरूकता एवं उससे जुडी भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से जन-स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के पब्लिक हेल्थ संकाय जोधपुर स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (जे एस पी एच) द्वारा संचालित महावीर नगर, हड्डी मील स्थित पब्लिक हेल्थ वैलनेस क्लिनिक में विद्यार्थियों एवं स्थानीय रहवासियों हेतु टी बी से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्या वक्ता जाने माने फिजिशियन डॉ कांती जोशी ने बताया कि जब मरीज को पहली बार टीबी शुरू होती है तो उसे ६ से ८ महीने तक हर रोज दवा लेनी होती है। अगर कोई मरीज बीच में दवा छोड देता है तो उसे दोबारा टीबी होने के साथ पहले से ज्यादा खतरनाक होती है। डॉ. जोशी नें बताया की सरकारी केंद्रों में इसका उपचार निशुल्क उपलब्ध है और इस बात पर विशेष जोर दिया की किसी भी मरीज का उपचार किसी भी कारणवश अधूरा न रहे इसके लिए भी विशेष प्रयास किये जाने चाहिए । कार्यक्रम संचालिका एवं जे एस पी एच की विभागाध्यक्ष डॉ. लतिका नाथ सिन्हा के अनुसार २४ मार्च को विश्व टीबी दिवस के मौके पर बीमारी, इसके कारण, रोकथाम और उपचार के बारे में बुनियादी और आवश्यक जानकारी को लेकर जागरूकता हेतु प्रयासरत रहना आवश्यक ह। डॉ. लतिका ने बताया की जे एस पी एच का लक्ष्य एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने का है। जिसके लिये दूसरे अभियानों के साथ स्वीकृत प्रशिक्षण, समय से शिक्षा, सेमिनार, विभिन्न प्रतियोगिताएँ आदि के द्वारा समुदायों के लोगों के बीच स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता को जन स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से फैलाने की जरुरत है। कार्यक्रम में जे एस पी एच से डॉ. नितिन जोशी, डॉ. अभिषेक लोहरा , भूपेश अडवानी, रविराज उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संकाय सदस्य डॉ रश्मि राठौड नें धन्यवाद् ज्ञापित किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.