विश्व क्षय रोग दिवस २४ मार्च पर दिला* टी.बी.मुक्त शपथ

( 7894 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 17 08:03

राजसमन्द / विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला क्षय निवारण पर आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॅा.पंकज गोड ने प्रधानमंत्री के बजट घोषणा में किये गये भारत देश क २०२५ तक टी.बी. मुक्त करने और इसके लिये चलाये जा रहे अभियान में आमजन को भागीदार बनने एवं राजसमंद जिले को प्रथम टी.बी. मुक्त जिला बनाने कि प्रतिज्ञा छात्र-छात्राओ को दिला* ।
इससे पूर्व जिला क्षय निवारण केन्द्र पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टी.बी. रोग जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. *करामुद्दीन चुडीगर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.राम निवास जाट एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी कमला नेहरू चिकित्सालय डॉ. भुपेश परतानी उपस्थित थे। टी.बी. रोग जन जागरूकता रैली जिले के प्रमुख चौराह से होती हु* जे.के मोड से पुनः जिला क्षय निवारण केन्द्र पर पहची। जिसमें ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र, श्रीनाथ बी.एस.सी.नर्सिग कॉलेज राजसमंद, श्रीजी नर्सिग कॉलेज नाथद्वारा एवं श्रीनाथ बी.एस.सी. कॉलेज धोन्*दा के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला क्षय निवारण केन्द्र पर विचार गौष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं मुख्य अतिथी डॉ. भुपेश परतानी एवं विशिष्ट अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.राम निवास जाट थे ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.