वोडाफोन एम-पैसा महिला विद्यार्थियों को बनाएगा सशक्त

( 2875 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 17 17:03

उदयपुर। सरकार के डिजिटल इण्डिया प्रोग्राम को समर्थन प्रदान करने के प्रयासों के तहत वोडाफोन एम-पैसा ने हाल ही में राजस्थान में महिलाओं के सबसे बडे विश्वविद्यालय बनस्थली विद्यापीठ की महिला विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक विशेष पहल की। वोडाफोन इण्डिया में राजस्थान के बिजनेस हैड अमित बेदी ने कहा कि बीबोल्डफॉरचेंज थीम के तहत वोडाफोन ने महिलाओं के सशक्तीकरण, डिजिटलीकरण एवं सुरक्षा को बढावा देने के लिए बनस्थली विद्यापीठ परिसर में त्रि-आयामी शैक्षणिक अभियान आयोजित किया। वोडाफोन एम-पैसा ने विद्यार्थियों को तुरंत कैश उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में कई कैश आउट काउन्टर भी स्थापित किए। महिलाओं को एम-पैसा की कार्यप्रणाली तथा इसके त्वरित, सुरक्षित एवं आसान कैशलैस मनी ट्रांसफर के बारे में जानकारी देने के लिए लाईव डेमोन्स्ट्रेशन और इन्टरैक्टिव सत्र का भी आयोजन किया। इसके अलावा ग्रामीण महिला कनेक्ट प्रोग्राम के तहत बनस्थली की महिलाओं को कई महत्वपूर्ण विषयों जैसे स्वास्थ्य एवं कल्याण, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, डिजिटल भारत तथा विविधता एवं समावेशन आदि पर चर्चा करने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि वोडाफोन एम-पैसा हर किसी के लिए आदर्श डिजिटल वॉलेट है। यह सभी मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप एवं शॉर्ट कोड के माध्यम से यूएसएसडी मोड में उपलब्ध है। यह देशभर में टच पॉइन्ट्स के माध्यम से उपयोगकर्ता को धन के डिजिटल स्थानान्तरण, बिलों के भुगतान, रीचार्ज, परिवार/ दोस्तों को पैसे भेजने या पैसे निकालने में सक्षम बनाता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.