मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में स्वीकृत कार्यो को ३० अप्रैल तक पूरा करावें-जिला कलक्टर

( 12415 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 17 17:03

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में स्वीकृत कार्यो को ३० अप्रैल तक पूरा करावें-जिला कलक्टर जैसलमेर, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण (द्वितीय चरण) एवं शहरी में इस अभियान के तहत स्वीकृत किए गए कार्यो को ३० अप्रैल तक पूर्ण करानें के कडे निर्देश दिए। उन्होंनें कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री महोदया का वर्षाती जल संरक्षण के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम है इसलिए इस अभियान से जुडें सभी अधिकारी इसको सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए स्वीकृत कार्यो को समयसीमा से पूर्व करानें में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतें। उन्होंनें यह भी निर्देश दिए कि स्वीकृत कार्यो में से जो कार्य अभी चालू नहंी हुए है उन्हें तत्काल ही चालू करावें एवं चालू कार्यो का एक-दो दिवस में ही फोटो कैप्चर कर उसको ऑनलाईन अपलोड करावें।
जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति समीक्षा की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अधीक्षण अभियंता वाटरशेड गंगासिंह, विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विश्नोई, सांकडा टीकमाराम चौधरी के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जेटीए(ग्राम प्रभारी) उपस्थित थें। जिला कलक्टर शर्मा ने उप निदेशक कृषि विस्तार को निर्देश दिए कि वे कृषि से संबंधित जो भी कार्य स्वीकृत किए है एवं जिन किसानों ने अभी तक कार्य चालू नहीं किए है उनको हर हाल में प्रेरित कर कार्य को चालू करावें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।
उन्होंनें इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता वाटरशेड, विकास अधिकारियों, सिंचाई, वन, जलदाय विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि इस अभियान में जो भी कार्य स्वीकृत कर दिए है एवं चालू नहीं हुए है तो उन्हें तत्काल ही चालू कर समय पर पूर्ण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करावें। उन्होंनें सभी कार्यो की गुणवता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए एवं इस अभियान के ग्राम प्रभारियों को इनकी नियमित रूप से प्रभावी मॉनेटरिंग करने पर विशेष जोर दिया।
जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर एवं नगर पालिका पोकरण के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शहरी के अन्तर्गत जो कार्य चालू हो गए है उनके फोटो कैप्चर कर ऑनलाईन अपलोड करावें। इसके साथ ही स्वीकृत कार्यो को ३० अप्रैल से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंनें आयुक्त को निर्देश दिए कि जो टाकों के कार्य कार्यालयों में कराने है उनको भी शीघ्र ही चालू करानें की कार्यवाही करें।
उन्होंनें इस महत्वपूर्ण अभियान के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग एवं ग्रामीण क्षेत्र में वर्षाती जल संरक्षण के जो कार्य पूर्ण हो गए है उनकी सफलता की कहानी बनकार सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्फ को फोटो सहित उपलब्ध करावें ताकि वे उनका अधिक से अधिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सकें। उन्होंनें कहा कि यह अभियान जिले में सफल रहें इसके लिए सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य कर प्रगति लावें एवं प्रदेश में जिले का नाम एक अंक में लावें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बैठक में तीनों पंचायत समितियों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनें विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान के साथ डवटेल किए गए महानरेगा के कार्यो को समय पर पूर्ण करावें।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.