खबर का हुआ असर पुरी गली हुई रोषन

( 6030 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 17 17:03

कोटा । कमजोर वार्ड पार्शद के कारण गली में अंधेरे में रहने को मजबूर नामक षिर्शक समाचार हमारे समाचार पत्र में छपा था जिसका असर यह हुआ कि आज गली नम्बर दो निगम के विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लाइट लगाकर गली को रोषन कर दिया। वहीं वार्ड अन्य स्थानों पर बंद पडी लाईटों को भी बदलकर वार्ड को रोषन कर दिया गया। पिछले लम्बे समय से षहर के डडवाडा क्षेत्र के गली नम्बर दो के नागरिक सेक्टर इंचार्ज से लेकर वार्ड पार्शद तक से षिकायत कर चुके थे। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। इसी क्रम म उन नागरिकों ने सर्पोट वेबसाईट से षिकायत कर उसकी समस्या को हल करने की बात की थी। सर्पोट वेबसाईट ने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए उस समाचार को प्रमुखता से उजागर किया। जिस पर वार्ड पार्शद वन्दना अग्रवाल ने निगम अधिकारियों को सख्त निर्देष दे कर गली में आज ही लाईट लगाने को कहा।
ज्ञात रहे कि कल हमारे समाचार पत्र में उक्त समाचार छपा था। कमजोर वार्ड पार्शद के कारण षहर के भीममण्डी थाना क्षेत्र में डडवाडा रोड नम्बर की गली में नागरिक अंधेरे में रहने को मजबूर है। गली में अंधेरा रहने के कारण असामाजिक तत्वो और चोरों का हमेषा खतरा मण्डरता रहता है। इस मामले गली के नागरिक सेक्टर से लेकर अपने वार्ड पार्शद कई बार मिल चुके है लेकिन वार्ड के कमजोर होने के कारण सेक्टर इन्चार्ज उनकी नही सुन रहा है वार्ड पार्शद वन्दना अग्रवाल के कहने के बाद सेक्टर इन्चार्ज गली में लाइट लगाने को तैयार नही है, जबकि वार्ड के लोगो का कहना है कि वार्ड पार्शद वन्दना अग्रवाल का पति कोटा उत्तर के दबंग विधायक प्रहलाद गुजंल का खासमखस बताया जाता है एसे में आर्ष्चय की बात है कि उनकी बात सेक्टर इन्चार्ज नही मान रहा है। आर्ष्चय इस बात का है कि इन मोहल्ले में कई खम्बों पर दो-दो लाईटे लगी हुई है। वही दूसरी ओर इस गली में लोगो को अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड रहा है। सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली पार्टी सर्मथकों को ही बिना विकास यानी अंधेरे में रहना पड रहा है।
मोहल्लें के नागरिकों ने बताया कि सेक्टर इन्चार्ज सीताराम सेठी अब यह बोलने लगा है मैं तो लाइट लगाने को तैयार ह लेकिन कम्पनी के अधिकारी रवि और राहुल लाइट उपलब्ध कराने को तैयार नहीं है।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.