ढीकली गांव में सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

( 7184 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 17 17:03

छात्र ऐसा कार्य करे जिससे अपना व अपने देश का नाम हो - प्रो. मांडोत

ढीकली गांव में सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन उदयपुर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क की ओर से ढिकली गांव आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। समन्वयक डॉ. वीणा द्विवेदी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. मंजू मांडोत ने कहा कि छात्र अपने जीवन ऐसा कार्य करें जिससे अपना, अपने परिवार, विद्यालय एवं देश का नाम रौशन होवे। उन्होने कहा कि सोशल वर्क के विद्यार्थी सप्ताह में एक दिन इस गांव में आये और यहां होने वाली समस्याओं को जाने तथा उनका सम्बंधित विभाग से इन समस्याओं का निस्तारण करवायें। उन्होने कहा कि सोशल वर्क विद्यार्थियों का प्रथम कार्य ही यही होता है कि आम जन की समस्याओं को दूर करना है। विशिष्ठ अतिथि पिपुल्स अवेरनेश सेवा संस्थान के अध्यक्ष गिरिश वैष्णव ने कहा कि सोशल वर्क के विद्यार्थी अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में प्रस्तुत करें ताकि आने वाले विधार्थी इसका अनुसरण कर सकें। समन्वयक डॉ. वीणा द्विवेदी ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि सात दिनो में छात्र छात्राओं ने गांवो की सफाई, नाली बनाने का कार्य, बैंक से लेन देन की प्रकि्रया, केसलेस सिस्टम की जानकारी एवं जरूरतमंद गांवो वालों को अपने घर से लाये कपडे एवं स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. अनुकृति राव, कृष्णकांत नाहर, कुंजबाला शर्मा, सचिव अनिता शर्मा सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.