शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से

( 6559 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 17 12:03

भीलवाड़ा | शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जबकि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ होना है। इस सत्र प्रवेश के प्रावधानों में बदलाव की संभावना के चलते प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पाई है। विभाग अभी तक प्रवेश का टाइमफ्रेम भी तय नहीं कर पाया है। ऐसे में कई अभिभावक परेशान हैं। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि स्कूल खुलने पर बच्चों को प्रवेश दिलाएं या आरटीई प्रवेश की लॉटरी का इंतजार करें। अगर वे आरटीई लॉटरी का इंतजार करते हैं तो बच्चों की करीब एक महीने की पढाई का नुकसान होना भी तय है। प्रवेश के मामले में पिछले साल भी सरकार ने इसी प्रकार की देरी की थी। इससे प्रवेश पाने वालों की संख्या में कमी हो गई थी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.