पीआईएचएम में एक दिवसीय लक्ष्य निर्धारण पर कार्यशाला का आयोजन

( 3551 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 17 12:03

पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ हॉटल मैनेजमेन्ट में एक दिवसीय लक्ष्य निर्धारण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. स्वीटी छाबरा मैनेजींग डायरेक्टर, न्यू इंटरनेशनल कॉस्मेटिक केयर मुख्य प्रवक्ता के रूप में उपस्थित हुई। इस अवसर पर संस्थान निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर अपने उद्बोधन में बताया कि इस प्रकार के प्रोत्साहित करने वाले व्याख्यान से छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलती है और अगर इन प्रेरणाओं को जीवन में उतारेगें तो अपने भविष्य का निर्धारण सही दिशा में कर सकेगें। कार्यशाला के प्रारंभ में डॉ. स्वीटी छाबरा ने कुछ मुद्राओं के बारे में बताया। जैसे ज्ञान मुद्रा, वायु मुद्रा, पृथ्वी मुद्रा के बारे में विद्यार्थियों को बताया साथ ही जीवन में सफलता के लिये उन्होनें कहा कि परिश्रम के साथ ही ज्ञान को अर्जित किया जा सकता है। सफलता प्राप्त करने में भाग्य की कोई भूमिका नहीं होती है। हमारी सफलता का निर्धारण हमारी लगन एवं परिश्रम पर निर्भर करता है। इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता धर, डॉ. मधु मुर्डिया एवं मोनिका चौधरी ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.