निःशुल्क प्री बीएसटीसी व प्री-बीएड कोचिंग का होगा शुभारंभ

( 7640 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 17 11:03

बाडमेर | किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान के अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौधरी ने बताया कि पूर्व राजस्व मंत्री स्वर्गीय गंगाराम चौधरी की पुण्यतिथि पर किसान कन्या छात्रावास बलदेव नगर बाडमेर में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गुजरात के नामी भजन गायक जमालपुरी, बालोतरा के शिवपुरी व महाराज परमानंद परमार अपनी प्रस्तुतियां देगें। जिसमें कई जनप्रतिनिधि अधिकारीगण पधारेगें। इस भजन संध्या में सभी भक्तजनों को अधिक से अधिक पधारने का आह्वान किया।
इस अवसर पर किसान छात्रावास में विभिन्न किसान वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए निःशुल्क प्री बीएसटीसी, प्री-बीएड कोचिंग का शुभारंभ डॉ. प्रियंका चौधरी युआईटी चैयरपर्सन बाडमेर द्वारा किया जायेगा। इसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा अग्रेंजी, हिन्दी, मानसिक योग्यता, राजस्थान सामान्य ज्ञान, शिक्षक अभिरूची का पूर्णतय निःशुल्क अध्यापन करवाया जायेगा तथा यह निःशुल्क अध्यापन एक माह तक चलाया जायेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.