औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें संबंधित विभाग - देवासी

( 11040 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 17 10:03

उदयपुर / अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.आर.देवासी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में रीको द्वारा बताया गया कि सराड़ा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है जिसकी रिपोर्ट तैयार की शीघ्र प्रस्तुत कर दी जाएगी। इसी प्रकार मादड़ी एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएं विकसित करने व मरम्मत के संबंध में बजट में 63 लाख का प्रावधान किया गया है जिसमें सभी के सुझाव से तखमीना तैयार कराया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत सुविधा विस्तार के मद्देनजर रीको को निर्देश दिए गए कि वे नवीन क्षेत्रों की सूचना से एवीवीएनएल को अवगत कराएॅं।

बैठक में मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में पुरानी संकरी सड़क को चौड़ा करने की मांग सदस्यों ने रखी, जिस पर रीको की ओर से शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। ऑनलाइन बिल पहुंचाने हेतु एवीवीएनएल के माध्यम से मीटर रीडिंग के दौरान उपभोक्ताओं के ई-मेल एड्रेस उपं सम्पर्क नंबर अपडेट करने की जरूरत बताई। एडीएम देवासी ने उपभोक्ता पूरा पैसा जमा कराने के बावजूद आउट स्डेंडिंग या कनेक्शन कटने जैसी समस्याओं का व्यावहारिक हल निकालने के निर्देश दिए।

एकलिंगपुरा-झामरकोटड़ा औद्योगिक क्षेत्र सड़क के निर्माण बाबत बताया गया कि उसके लिए टेंडर आमंत्रित कर दिये गये है। सदस्यों ने सरकारी माइन्स के लिए आधारित जमीन की अमलदरामदगी तथा औद्योगिक इकाइयों की विविध समस्याओं के निस्तारण की बात रखी जिस पर एडीएम देवासी ने प्राथमिकता से समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।

बैठक में उद्योग महाप्रबंधक विपुल जानी, परिवहन अधिकारी एल.के.चौधरी, आरएफसी प्रबंधक जी.सी.जैन, रीको के वरिष्ठ प्रबंधक एम.के.शर्मा, सदस्यों में ओमप्रकाश नागदा, कुलवंत सिंह, एस.एल.चेलावत, मनोज जोशी, विजय गोधा सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

--000--
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.