एमबी चिकित्सालय में रोटावाइरस टीकाकरण का शुभारंभ

( 15901 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 17 10:03

उदयपुर / महाराणा भूपाल चिकित्सालय एवं रवीन्द्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के पीएसएम विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को रोटावायरस वैक्सीन कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम मेयर चन्द्रसिंह कोठारी ने छः सप्ताह के बच्चें को रोटावायरस वैक्सीन की 5 बुंद पिलाकर किया।

प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह ने रोटोराइस टीकाकरण का महत्व बताते हुए वर्तमान में इसकी महत्ती आवश्यकता बताई। पीएसएम विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम के द्वितीय चरण में राजस्थान को शामिल किया जाना गौरव की बात है। डॉ. गोपाल बुनकर ने बताया कि पहली खुराक शिशु को छः सप्ताह की उम्र पर व द्वितीय व तृतीय खुराक एक एक माह के अंतराल में दी जाएगी। इस अवसर पर डॉ. तरूण गुप्ता, बाल चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुरेश गोयल, डॉ. राहुल प्रकाश, डॉ. कीर्ति, डॉ. रूपा आदि मौजूद थे। इसी प्रकार महाविद्यालय के अंतर्गत संचालित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र धानमण्डी पर भी इस टीकाकरण की शुरूआत हुई। इस अवसर पर चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.