हितबद्ध व्यक्तियों को मुआवजा देने शिविरों की तिथियां तय

( 2635 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 17 10:03

बांसवाड़ा / न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लि0 के लिए प्रस्तावित 4 गुणा 700 मेगावाट परमाणु बिजलीघर हेतु तहसील छोटी सरवन की ग्राम पंचायत बारी हेतु अधिग्रहित की जाने वाली भूमि का अवार्ड तथा पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन हितबद्ध व्यक्तियों को मुआवजा राशि का भुगतान जारी करने के लिए शिविरों का तिथिवार आयोजन तय कर लिया गया है।
भूमि अवाप्ति अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) बांसवाड़ा ने बताया कि हितबद्ध व्यक्तियों को मुआवजा राशि का भुगतान जारी करने हेतु 27, 28, 30 एवं 31 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत 27 व 28 मार्च को अवार्ड क्रमांक 276 से 550 तथा 30 एवं 31 मार्च को 551 से 774 तक के अवार्ड छोटी सरवन पंचायत समिति की बारी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर के संबंध में अवार्ड एवं आर.एण्ड आर. की प्रति ग्राम पंचायत बारी के सरपंच को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होने समस्त अवार्डियों को अवार्ड नंबर की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित तिथि पर उपस्थित होने को कहा है। उन्होंने बताया कि जिन खातेदारों ने बैंक से ऋण ले रखा है उन खातेदारों को अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर अवार्ड देय होगा। हितबद्ध व्यक्तियों से कहा गया है कि वे अपने साथ मूल वोटर आईडी, आधारकार्ड व बैंक खाते की पासबुक एवं छाया प्रतियां जिन पर स्वयं स्ताक्षर कर प्रमाणित कर साथ लाएं ताकि हितबद्ध व्यक्तियों के खाते में सीधे ही राशि जमा कराई जा सके।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.