‘‘हुनर सीख कर ग्रामीण युवा बने होनहार‘‘

( 12326 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 17 09:03

मेरा देश बदल रहा हैं आगे बढ रहा हैं विकास की नई उडान मुख्य कार्यक्रम उद्घाटन एवं समापन समारोह -जिला प्रमुख

फतेहगढ । सरकार ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगार युवा शक्ति को कौशल से जोडकर उन्हे रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाना चाहती हैं अब ग्रामीण युवाओं को भी कौषल के प्रषिक्षण कार्यक्रमों से जुडकर हुनर सीखकर होनहार बनने की अपील की। ये अपील भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा जिला प्रषासन फतेहगढ, स्थानीय ग्राम पंचायत , प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, झिनझिनयाली, श्रमकल्याण , राजस्थान कौषल विकास निगम, कृषि विस्तार, इण्डियन आयँल कोरपोरेषन जैसलमेर गैस , महिला एवं बाल विकास, जैसलमेर के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, कुण्डा में विकास की नई उडान ‘‘ मेरा देश बदल रहा हैं, आगे बढ रहा हैं मुख्य कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथ्य जैसलमेर जिले की जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कही।


अंजना मेधववाल ने बताया कि देश की मल समस्या हैं, गरीबी और गरीबी कां कारण है बेरोजगारी बेरोजगारी दूर हो सकती हैं स्वरोजगार के लिए जरूरी हैं प्रशिाक्षण एवं धन की इसके लिए केन्द्र सरकार ने आमजन के लिए प्रधानमंत्री स्किल इंण्डिया , मुद्रा योजना, डिलीटल इण्डिया कारगर साबित हो सकती हे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता फतेहगढ उपखण्ड के कार्यपालक मजिस्टेट एवं तहसीलदार तुलछाराम विष्नोई ने सम्बोधित करते हुए बताया कि ऐसे युवा जिनकी आयु १८ से ३५ वर्ष के मघ्य हैं तथा बेरोजगार हैं या आजीविका का कोई साधन नहीं हैं उन युवाओं के लिए स्किल इंण्डिया योजना के तहत अपनी रूचि अनुसार पाठयक्रम करके सीखो हुनर बनो होनहार की पक्ति को सिद्व भी कर सकते हे।

कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिनेशपाल सिह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि आमजन को सरकार द्वारा जनहित में बनाई गयी जन-कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी होनी चाहिऐ साथ ही उसे अपने परिवार के सदस्यों को भी जोडना चाहिऐ बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना पर कहा कि बेटिया अनमोल हैं उन्हे भी बेटों से ज्यादा षिक्षित करने की भी जरूरत हैं ।

इसी अवसर पर डीएफपी, जैसलमेर द्वारा आयोजित षिविर में इण्डियन आयँल कोरपोरेषन लिमिटेड, जैसलमेर गैस सर्विस द्वारा ०५, कृषि विस्तार विभाग द्वारा साँयल हैल्थ कार्ड १५०, किसानो को उन्नत खेती के तकनीकी नमुनो की संख्या ३५, श्रम कल्याण विभाग, जेसलमेर द्वारा श्रमिक (दुघटना) बीमा राषि का चैक दो लाख रूप्ये ंका वितरण भवानी प्रताप चारण, जिला प्रबन्धक राहुल टाँक, व मुख्य अतिथि जिला प्रमुख जैसलमेर द्वारा किया गया साथ ही .प्राथमिक स्थास्थय केन्द्र, झिनझिनयाली के डा० ओमघासिल द्वारा स्वास्थ्य षिविर में प्रधानमत्री मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य जाचँ व टीकाकरण २२, बी०पी० सुगर के मरीजो की सं० १५०, हिमोग्लोबिन जाचँ १२०, बालिकाओं का मासिक धर्म जाचँ १०, नवजात बच्चों का टीकाकरण १०, ओपीडी २३०, मेल १००, फिमेल १३०, श्रमिक पंजीयन ४६, प्रधानमंत्री आवास योजना ०२, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति ११ षौचालय आवेदन ११२, वृद्वावस्था पेषन ०५, राजकीय आयुर्वेद विभाग में लाभान्वितों की सं० ७५ इत्यादि साथ ही निःषुल्क सीमावती्र क्षेत्राों में वितरण की गयी।इसी दौरान केन्द एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं-स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योती बीमा योजना, अंटल पेशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, डिजीटल इण्डिया, स्किल इण्डिया, मुद्रा योजना, श्रमिक कल्याण योजना, इत्यादि पर ज्ञानवर्धक एवं प्रभावी जानकारी प्रदान कर गरीबों एवं पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से जुडकर इस शिविर में फायदा लेने की बात कही।


कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के० आर० सोनी ने करते हुऐ बताया कि शिक्षित युवा जो बेरोजगार हैं उनके लिए स्किल इंण्डिया बरदान साबित होगी जरूरत हैं इससे जुडकर बेरोजगार के मार्ग को प्रशस्त करने की। साथ ही केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं- स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, अंटल पेशंन येाजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजा, डिजीटल इण्डिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्कील इंण्डिया, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना इत्यादि के बारे में सक्षिप्त जानकारी प्रदान की।

विभाग द्वारा एसओपी चार दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, जेसलमेर द्वारा रस्सा-कस्सी, महेन्दी, बालिका दौड, कब्डडी, वाँलीबाल, स्वच्छ आगँन स्वच्छ द्वार , मोखिक प्रष्नोततरी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियो को विभाग द्वारा मुख्य कार्यक्रम में उदघाटन एवं पुरूस्कार समापन समारोह के दौरान पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बेटी बचाओं बेटी पढाओं की शपथ -

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर द्वारा जिला प्रशासन फतेहगढ, स्थानीय ग्राम पंचायत , प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, झिनझिनयाली, श्रमकल्याण , कृषि विस्तार, लीड बैंक, इण्डियन आयँल कोरपोरेशन लिमिटेड जैसलमेर गैस सर्विस, महिला एवं बाल विकास, जैसलमेर के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, कुण्डा में विकास की नई उडान ‘‘ मेरा देश बदल रहा हैं, आगे बढ रहा हैं मुख्य कार्यक्रम के दौरानं केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजना- स्वच्छता एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं पर शपथ दिलवाई गयीं इस मौक पर भवानी प्रतापचारण श्रमकल्याण अधिकारी, जैसलमेर, जिला प्रबन्धक राहुल टॉक, समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रम दिनेषपाल सिह, षम्भुसिह भैलाणी, छतरपालसिह झिनझिनयाली, ग्राम पंचायत कुण्डा के संरपच गोरधनसिह भाटी, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर के इकाई प्रमुख के० आर० सेानी, डा० ओम घासिल पीएचसी झिनझिनयाली,कृशि पयवेक्षेक रामप्रसाद यादव के साथ कई वार्ड पंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


कार्यक्रम के अंत में इकाई प्रमुख के० आर० सोनी ने सभी ग्रामीणवासियो को कार्यक्रम के सफल आयोजन व सहयोग के लिए विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज्ञानवर्धक एवं प्रभावी मंनोरजन के कार्यक्रमों की प्रस्तुति
भारत सरकार की डीएफपी जैसलमेर द्वारा जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, शिक्षा विभाग, जैसलमेर ग्राम पंचायत, कुण्डा के सहयोग से मारवाड के लोक कलाकारों द्वारा विकास की नई उडान ‘‘ मेरा देश बदल रहा हैं, आगे बढ रहा हैं मुख्य कार्यक्रम व उद्घाटन एवं पुरूस्कार समापन समारोह में केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं- बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत अभियान, स्वास्थय, नशा, तम्बाकु निशेद्व, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, इत्यादि पर मनोरजन व नृत्य के साथ संदेश दिया जिसका सैकडो की तादाद में आए ग्रामीणों ने लुत्फ उठाया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.