प्रचंड ने किया ‘‘एक चीन’ नीति का समर्थन

( 6307 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 17 07:03

काठमांडो । नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने बृहस्पतिवार को कहा कि नेपाल चीन की ओर से प्रस्तावित ‘‘एक क्षेत्र, एक मार्ग’ परियोजना में शामिल होने को उत्सुक है। उन्होंने ‘‘एक चीन’ नीति का समर्थन भी किया। चीन के रक्षा मंत्री जनरल चांग वांगुआन ने बृहस्पतिवार को प्रचंड से मुलाकात की और रक्षा सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों के बारे में र्चचा की। चांग 19 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन दिवसीय सद्भावना दौरे पर नेपाल पहुंचे हैं। वह नेपाली रक्षा मंत्री बालकृष्ण खंड के निमंतण्रपर आए हैं। पिछले 16 वर्षों में चांग नेपाल की यात्रा करने वाले पहले चीनी रक्षा मंत्री हैं। प्रचंड ने कहा कि नेपाल चीन की ओर से प्रस्तावित ‘‘एक क्षेत्र, एक मार्ग’ परियोजना में शामिल होने को उत्सुक है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस परियोजना की पहल की है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.