'शराब एक अभिशाप' पर संगोष्ठी 25 मार्च को

( 3885 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 17 12:03

बीकानेर | जस्टिस फॉर छाबड़ा जी संगठन की ओर से आनंद निकेतन सभागार में 25 मार्च को alt147शराब एक अभिशाप' पर चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। प्रेस विज्ञप्ति में पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया कि जयपुर के आमेर तहसील के गांव रोजदा में शराब बंदी के लिए मतदान हुए। जहां 88 प्रतिशत मत से आमजन अपने रूख को स्पष्ट किया। प्रदेश में शराब बंदी को लेकर मुहिम चल रही है। इसी के समर्थन में होने वाली गोष्ठी में सोमानंद महाराज, एडवोकेट मुमताज अली, गोपाल गहलोत, एनएसयूआई के हरिदान चारण, डॉ. मीना आसोपा, मनीषा जोधा, निखिल, शिशुपाल, प्रेम सिंह, डॉ.एल.एन शर्मा एवं सोहनलाल शिरकत करेंगे। इस दौरान संगठन की शराब बंदी आंदोलन की नई रणनीति तैयार की जाएगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.