अधिकारियों को दिए निरीक्षण के लक्ष्य, कहा-गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं

( 3621 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 17 09:03

बांसवाड़ा / मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में कलक्टर ने समस्त एसडीओ और विभागीय अधिकारियों को अभियान के तहत करवाएं जा रहे कार्यों के निरीक्षण के लक्ष्य देते हुए कहा कि गुणवत्ता से समझौता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलक्टर ने अभियान के द्वितीय चरण के तहत स्वीकृत कार्यों और अब तक प्रारंभ कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग को कहा। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में 10-10 कार्यों के तथा विभागीय अधिकारियों को 15-15 निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा कहा कि वे निरीक्षण उपरांत तत्काल ही निरीक्षण नोट प्रेषित करें ताकि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
इस मौके पर जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका ने जिले में अभियान के तहत स्वीकृत कार्यों और अब तक की प्रगति के साथ ही बैठक एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में घाटोल एसडीओ राजीव द्विवेदी, बागीदौरा तहसीलदारा राकेश न्यौल सहित समस्त विकास अधिकारी और संबद्ध विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
-------------
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.