भारत मुक्ति मोर्चा का विषाल प्रदर्षन २५ को

( 2693 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 17 09:03

बाडमेर। भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा ईवीएम घोटाले के विरुद्व में देषव्यापी जन आन्दोलन का आगाज २५ मार्च से ३० राज्यों, ५५० तहसील में एक साथ पांच चरणों में होगा।
जिसमें प्रथम चरण में २५ मार्च को जिला स्तरीय धरना प्रदर्षन होगा, दिर्तीय चरण में विधानसभा स्तरीय रैली एवं प्रदर्षन, तृतीय चरण में २४ घण्टें हाइवें को जाम रखा जायेगा, चतुर्थ चरण में ७२ घण्टे हाईवे जाम एवं पांचवें चरण में रेल रोकों आन्दोलन, हजारों जगहों पर जेल भरों आन्दोलन होगा।
बाडमेर जिला स्तरीय प्रथम चरण के तहत प्रदर्षन २५ मार्च को प्रातः १० बजे बाडमेर जिला कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदेषअध्यक्ष मोतीराम मेणसा के नेतृत्व में आयोजित होगा। जिसमें हजारों कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी षामिल होगें।
प्रदर्षन को लेकर जिले भर के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से हजारों कार्यकर्ताओं को जिला मुख्यालय पर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई।
ज्ञात रहें कि हाल ही में पांच राज्यों में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में ईवीएम में छेडछाड की गई जिसके तहत ईवीएम हटाओं, बेलेट पेपर लाओं, लोकतत्र बचाओं अभियान के अन्तर्गत धरना व प्रदर्षन किया जायेगा।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.