चंदखेडी में ऋशभ जयंती मेला शुरू

( 6083 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 17 09:03

के.डी.अब्बासी

कोटा । श्री दिगम्बर जैन अतिषय क्षेत्र चांदखेडी में भगवान आदिनाथ के दो दिवसीय राश्ट्रीय मेले का २१ मार्च को मुनि पुंगव १०८ सुधासागर महाराज के आषीर्वाद से जैन गौरव श्रेश्ठी अषोक पाटनी एवं सुषीला पाटनी की उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ भव्य आगाज हुआ। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा भगवान आदिनाथ के दर्षन का लाभ प्राप्त किया।
ध्वजारोहण चौधरी संजय कुमार जैन एडवोकेट नौगावां राधोगढ वालों ने किया। इसके उपरान्त सुषीला पाटनी ने मंगलाचरण किया। प्रतिश्ठाचार्य मुकेष षास्त्री जो श्री महावीर जी क्षेत्र से पधारे हैं, के द्वारा पूजा की गयी। उसके बाद मंदिर कार्यकारिणी की साधारण सभा सम्पन्न हुई।
षाम को भगवान आदिनाथ की सामूहिक आरती की गई। अतिषय क्षेत्र चांदखेडी के अध्यक्ष गुलाबचन्द चूना वाला, कार्याध्यक्ष इंजि.अजय बाकलीवाल, महामंत्री महावीर प्रसाद जैन, मुख्य संयोजक लाभचन्द सुरलाया, कार्यकारी महामंत्री गोपाल लाल जैन एडवोकेट, निर्माण संयोजक आर के जैन, मुख्य मेला संयोजक महेन्द्र कुमार जैन कांसल, कोशाध्यक्ष के सी जैन, मेला संयोजक कैलाष चन्द्र भाल, भगवान स्वरूप जैन एवं बडी तादाद में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें भव्य नृत्य नाटिका का आनन्द लिया। यह कार्यक्रम रंगषीला नाट्य अकादमी द्वारा प्रस्तुत किया गया। मेला पदाधिकारियों ने इस अवसर जैन समाज द्वारा संचालित संत सुधासागर पब्लिक स्कूल का अवलोकन भी किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में संत सुधासागर पब्लिक स्कूल के छात्र एवं दिगम्बर जैन महासमिति महिला प्रकोश्ठ खानपुर द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गई। २२ तारीख बुधवार को भगवान आदिनाथ की जयंती पर कलषाभिशेक, षान्तिधारा के उपरान्त ऋशभ जयंती रथयात्रा निकलेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.