२७ से ३० मार्च तक विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

( 3074 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 17 09:03

जैसलमेर । जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस समारोह २०१७ के अवसर पर २७ से ३० मार्च तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा* ने बताया कि २७ मार्च को प्रातः १०ः३० बजे अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार इसी दिन प्रातः ११ः३० बजे श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसी दिन सांय ४ बजे अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ड्राईंग एवं पेन्टिग का आयोजन रखा गया है।
उन्होंनें बताया कि २७ से ३० मार्च तक ’’राजस्थान विकास गाथा‘‘ प्रर्दशनी का आयोजन डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर में रखा गया है। इस विकास गाथा प्रदर्शनी का उद्घाटन २७ मार्च, सोमवार को प्रातः ११ बजे किया जाएगा। यह प्रदर्शनी २७ से ३० मार्च तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।
इसी प्रकार २८ मार्च को अपरान्ह ४ बजे अखे प्रोल के अंदर (रामदेव मन्दिर) में मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता होगी वही सांय ८ बजे भजन संध्या होगी। इस भजन संध्या में नाद स्वरम् संस्थान के द्वारा लोक गायको द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएगें। उन्होंनें बताया कि ३० मार्च को सांय ८ बजे अखे प्रोल के अंदर दुर्ग में सांस्कृति संध्या का आयोजन रखा गया है। इस सांस्कृतिक संख्या में ख्यातनाम कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जायेगें।
जिला कलक्टर ने आयोजन प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे सभी कार्यक्रमों को राजस्थान दिवस की गरिमा के अनुरूप समय पर करवाना सुनिश्चित करावें।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.