ट्रंप की मानव को मंगल ग्रह पर भेजने की योजना

( 5294 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 17 08:03

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नए विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें नासा कार्यक्र मों के लिए करीब 20 अरब डॉलर की मंजूरी का प्रावधान है। इन कार्यक्र मों में मंगल ग्रह पर मानव को भेजने की योजना भी शामिल है। नासा संबंधी यह विधेयक एजेंसी को 2018 के लिए 19.5 अरब डॉलर की मंजूरी देता है। विधेयक में उससे ‘‘वर्ष 2030 के दशक में मंगल ग्रह के लिए चालक दल के सदस्यों वाला मिशन’ भेजने की योजना बनाने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वर्तमान कानून में संशोधन करके एजेंसी के लक्ष्यों में मंगल ग्रह पर मानवों को भेजने की योजना शामिल करने की व्यवस्था करता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.