इस्लामिक देशों के यात्रियों से एयर इंडिया को उम्मीदें

( 9566 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 17 08:03

इस्लामिक देशों के यात्रियों से एयर इंडिया को उम्मीदें सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया को उसकी अमेरिका और ब्रिटेन के लिए उड़ानों में सीट मांग बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि इन दोनों देशों ने कुछ इस्लामिक देशों से आने वाले विमानों में सामान (कैबिन बैगेज) में लैपटाप और टैबलेट जैसे गैजेट रखने पर पाबंदी लगा दी है।कंपनी के वित्त निदेशक विनोद एस. हेजमादी ने कहा, ‘‘अमेरिका के लिए हमारी सभी उड़ाने नान-स्टाप हैं। यह प्रतिबंध केवल पश्चिमी एशियाई और खाड़ी देशों के लिए है तो इससे हम पर कोई असर नहीं होगा।’कंपनी ने कहा कि यदि इन दोनों रूटों पर मांग में इजाफा होता है तो हम और विमानों को इस मार्ग पर सेवा में लगा सकते हैं। हेजमादी ने कहा कि यह हमारे लिए एक सकारात्मक खबर है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। यदि मांग में इजाफा होता है तो निश्चित तौर पर हम अतिरिक्त विमानों की सेवा देंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.