महाराष्ट्र-गुजरात संघों को लेकर रिपोर्ट गलत : बीसीसीआई

( 5915 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 17 08:03

नई दिल्ली। बीसीसीआई का प्रशासन चला रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बुधवार को स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र क्रि केट संघ और गुजरात क्रि केट संघ की सदस्यता को लेकर मीडिया में छपी रिपोटरे में इन दो राज्यों की सदस्यता को समझने में गलती की गई है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि कुछ मीडिया रिपोटरे में यह कहा गया था कि महाराष्ट्र क्रि केट संघ और गुजरात क्रि केट संघ को इन दो राज्यों की ओर से बीसीसीआई की पूर्ण सदस्यता के लिए चुना गया है जबकि यह रिपोर्ट पूरी तरह गलत है और सदस्यता संबंधी नियमों की गलत व्याख्या पर आधारित है।क्रि केट बोर्ड ने बयान में संविधान के नियम तीन(ए)(दो) सी का हवाला देते हुए कहा जिन राज्यों में एक से अधिक मौजूदा सदस्य हैं उनमें पूर्ण सदस्यता मौजूदा सदस्यों के बीच वार्षिक आधार पर ‘‘रोटेट’ होगी ताकि उनमें से एक किसी एक समय पर पूर्ण सदस्य के अधिकारों और सुविधाओं का इस्तेमाल कर सके।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.