आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 3.7 लाख ट्विटर खाते बंद

( 3178 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 17 07:03

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने वर्ष 2016 की दूसरी छमाही में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 3.7 लाख से ज्यादा खातों को बंद कर दिया है। पिछले 18 माह में ट्विटर कुल छह लाख से ज्यादा खाते बंद कर चुकी है। एक रपट के अनुसार ट्विटर ने कहा है कि वर्ष 2016 की दूसरी छमाही में उसने आतंकवाद का प्रसार करने वाले 3,76,890 खातों को बंद किया है। कंपनी ने कहा कि करीब-करीब तीन तिमाहियों में उसने जिन खातों को बंद किया है वह उसके खुद बनाए टूल से पकड़ में आए हैं। अमेरिकी मीडिया सीनेट की मंगलवार की खबर के अनुसार एक अगस्त 2015 के बाद उसने 6,36,248 ट्विटर खातों को बंद किया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.