सरकार की वादा-खिलाफी के विरूद्ध धरना 17वें दिन भी जारी

( 4625 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 17 07:03

सरकार की वादा-खिलाफी के विरूद्ध धरना 17वें दिन भी जारी किसान निकालेंगे आक्रोश रैली

(विवेक मित्तल) 17वें दिन भी जारी रहा अखिल भारतीय किसान सभा, बीकानेर का राज्य सरकार की वादा-खिलाफी के विरूद्ध मुख्य अभियन्ता, जो.वि.वि.नि.लि. बीकानेर के निवास के सामने 10 फरवरी को हुए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर किसान बैठे हैं धरने पर। 17वें दिन धरनार्थियों की अध्यक्षता मघाराम गोदारा, रामनारायण गोरछिया व मोडाराम हिमतासर ने की। किसानों के धरने को सम्बोधित करते हुए ओमप्रकाश शेरेरा ने कहा कि सरकार को सरसों, चना व गेहूँ की शीघ्र ही खरीद आरम्भ करनी चाहिये धरने पर बैठे किसानों की माँग जायज है, सरकार किसानों के हितों को अनदेखा नहीं कर सकती। जिलाध्यक्ष गिरधारी महिया ने भी बीकानेर के किसानों से अपील की है कि कल होने वाली रैली में किसान अपना काम छोड़कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचें तथा गुंगी-बेहरी सरकार तक पुरजोर से अपनी आवाज पहुंचायें। जिला मंत्री जेठाराम लाखूसर ने बताया कि 23 मार्च को होने वाली आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए शेरेरा के किसान नेता तोलाराम गोदारा, गणेश गोदारा, दीपाराम भादू, चौरूलाल गोदारा आदि ने राजेरा, खारड़ा, राजपुरा, पुनरासर, गुंसाईसर, तेजरासर, बेलासर, सींथल, मूंडसर, नापासर, गाड़वाला, हिमतासर, रायसर, नौरंगदेसर, रानीसर, कतरियासर, बड़ाबास, शेरेरा, हेमेरा, रूपेरा, आशेरा व देशनोक सहित आस-पास के गावों में सघन जनसम्पर्क कर बीकानेर पहुँचने का आह्वान किया। जेठाराम लाखूसर ने अपील की है कि किसान प्रातः पहले धरना स्थल पर पहुँचे फिर धरना स्थल से आक्रोश रैली के रूप में जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.