मोबाईल वाहन से विधिक जागरूकता का आगाज

( 8078 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Mar, 17 09:03

प्रतापगढ/ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार सस्ता, षीघ्र एवं सुलभ न्याय आमजन को आसानी से मिल सके इसके लिए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिये सचल विधिक सेवा केन्द्र व मोबाईल वाहन से गांव -गांव, ढाणी-ढाणी जाकर आम जन को समाज में व्याप्त सामाजिक बुराईयों यथा बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, मौताणा, इत्यादि से निजात पाने के लिये इनसे जुडे विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी प्रदान करने हेतु मोबाईल वाहन को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेषन न्यायाधीष राजेन्द्र सिंह द्वारा मोबाईल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर आज वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र से रवाना किया।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव मदन गोपाल सोनी (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मोबाईल वाहन के माध्यम से आज के निर्धारित भ्रमण स्थानों पर विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारियों से संबंधित पेम्पलेटस् का वितरण ग्रामीण लोगों को किया गया एवं मोबाईल वाहन के साथ स्टॉफ ने ग्रामीणजनों को सामान्य विधिक जानकारी दी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अप्रेल में आयोजित होने वाली राश्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए गांवों में ग्रामीण जन को अपने अथवा अपने मिलने वाले रिष्तेदारों अथवा गांव के किसी भी व्यक्ति के राजीनामा योग्य मामलों का आपसी राजीनामा से निपटारा कराने की अपील संबंधी पेम्पलेटस् का वितरण करते हुए अपील की गई।
आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मोबाईल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष शांतिलाल आंजना के साथ पैनल लॉयर गोपाल टांक, कुलदीप शर्मा, भूपेन्द्र ग्वाला, ओमप्रकाश बैरागी, घनश्यामदास वैरागी, अधिवक्ता अरूण पण्ड्या, आशिष चतुर्वेदी, अमित जैन, संजय भारती, राजेश जोशी आदि उपस्थित रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.