मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में 4 कनिष्ठ अभियंता लगाए

( 4341 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Mar, 17 09:03

बांसवाड़ा / मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के सफल क्रियान्वयन के मद्देनजर जिले की पंचायत समितियों में कनिष्ठ अभियंताओं के रिक्त पदों पर माही विभाग के विभिन्न खण्डों में कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं को पंचायत समितियों में प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है।
जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद द्वारा जारी आदेश के अनुसार जल संसाधन उपखण्ड-1 बांसवाड़ा के कनिष्ठ अभियंता कमलेश परमार को पंचायत समिति आनंदपुरी, खमेरा नहर उपखण्ड-द्वितीय माही परियोजना के मुकेश निनामा को पंचायत समिति छोटी सरवन, भवन एवं दामुन उपखण्ड-1 माही परियोजना की श्रीमती वन्दना मीणा को पंचायत समिति बांसवाड़ा तथा वितरण उपखण्ड -तृतीय-बामुन माही परियोजना में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता मुकेश पाटीदार को पंचायत समिति गांगड़तलाई में लगाया गया र्है और इन्हें आदेश दिये गये हैं कि वे तुरन्त प्रभाव से कार्यमुक्त होकर संबंधित पंचायत समिति में कार्यग्रहण करें।
----------
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.