रैली निकालकर दिया मुख रोग से बचाव का संदेश

( 3316 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Mar, 17 08:03

कोटा । बच्चों में दन्त रोग उपचार की जागरूकता और उसके निदान को लेकर सोमवार को विष्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राश्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नयापुरा स्थित राजकीय विशिश्ठ पूर्व प्राथमिक विद्यालय में मुख स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में स्कूल के छात्र-छात्राओं की मुख दन्त संबधी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें ११५ बच्चें डेंटल केरिज, ७९ बच्चें पेरियो डोन्टाइरिस, ३९ बच्चे जिजवाइरिज व १३ इडेन्चूलस समेत कुल २४६ बच्चे दन्त रोग से ग्रसित पाए गए। इन बच्चों को उपचार का परामर्ष देने के साथ मुख संबधी रोगों से बचाव एवं सावधानियों के बारे में बताया गया। शिविर में दन्त हाईजिनिस्ट राजकुमार शर्मा व दन्त सहायक मोहम्मद ओसाफ ने बच्चों की स्क्रीनिंक की। इसके बाद शिविर स्थल से ही बच्चों की रली निकाली गई। जिसमें बच्चों ने मुख रोगों से बचाव का संदेश दिया। रैली स्कूल से रवाना होकर बग्गी खाना होते हुए वापस स्कूल में जाकर समाप्त हुई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.