पेसिफिक विश्वविद्यालय में क्रिकेट प्रिमियर लीग २०१७ का आयोजन

( 3014 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 17 17:03

पेसिफिक विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए पेसिफिक क्रिकेट प्रिमियर लीग का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के सभी संघटक कॉलेजों के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रोवोस्ट प्रो. महिमा बिडला ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. भगवानदास, डॉ. हेमन्त कोठारी, डॉ.जोगेन्दर सिंह, पियुष झवेरिया (निदेशक, पीआईटी), खेल शंकर व्यास (निदेशक, पेसिफिक कोलेज ऑफ एजुकेशन) और विश्वविद्यालय के सभी कोलेजों के निेदेशक और प्रिंसिपल उपस्थित थे। उन्होनें बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों के सर्वागीण विकास के साथ-साथ संस्थान अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पहले मैच में पेसिफिक हंटर्स ने पेसिफिक रॉकर्स को ३० रनों से मात दी। पेसिफिक हंटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में १०७ रनों का विशाल स्कोर खडा किया जिसमें मैन ऑफ दी मैच अजीत सिंह ने सर्वाधिक ४८ रन बनायें। जवाब में रॉकर्स टीम ने ७७ रन ही बना पाई। प्रतियोगिता के दूसरे मेच रोमाचक मैच में पेसिफक पेन्थर्स ने ४ रन से जीत दर्ज की। पैन्थर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १० ओवर में ११४ रन बनायें जिसमें मैन ऑफ दी मैच अभिनव शर्मा ने ५० रन बनायें। लक्ष्य का पीछा करते हुए पेसिफिक रॉयल्स ने भी अपना बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन लक्ष्य से ४ रन पीछे रह गई। प्रतियोगिता के दो मैचों का आयोजन कल होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.