‘‘रन फॉर राजस्थान‘‘ मैराथन दौड से होगा प्रतियोगिता का आगाज

( 6956 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 17 09:03

डूंगरपुर / राज्य सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सानिध्य में राजस्थान दिवस 2017 के उपलक्ष में 20 मार्च सोमवार से रन फॉर राजस्थान मैराथन दौड से जिले में पारम्परिक ग्रामीण खेल कुद प्रतियोगिता का आगाज होगा।
जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 20 मार्च को प्रात: 8 बजे जिला मुुुख्यालय पर स्थित प्रताप सर्किल से लक्ष्मण मैदान तक रन फॉर राजस्थान मैराथन दौड का आयोजित की जाएगी।
इसी प्रकार अपरान्ह 11 बजे से सांय 5 बजे तक लक्ष्मण मैदान में पारम्परीक ग्रामीण खेलकुद प्रतियोगिता के अर्न्तगत महिला एवं पुरुष वर्ग हेतु सितोलिया , कबड्डी, रस्सा कस्सी, तीरंदाजी प्रतियोगिता तथा महिला वर्ग हेतु रुमाल झप्पटा आयोजित की जाएगी।
जिला खेल अधिकारी महेश गौतम ने बताया कि खेलकुद प्रतियोगिता में सितोलिया में सात खिलाडी, कबड्डी हेतु दस खिलाडी, रस्सा कस्सी हेतु बारह खिलाडी, तीरंदाजी हेतु दो खिलाडी तथा रुमाल झप्पटा हेतु दस महिला खिलाडी भाग ले सकेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.