कलेक्टर ने लगाई रात्रि चौपाल

( 8172 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 17 10:03

अजमेर| कलेक्टरगौरव गोयल की मौजूदगी में भिनाय पंचायत समिति की गुढ़ाखुर्द ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने सड़क, पानी सहित अन्य समस्याएं रखी। कलेक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायत में ग्रामीण गौरव पथ का निर्माण तृतीय चरण में होगा। अमरपुरा के रास्ते पर बने एनिकट की मरम्मत के लिए 15 लाख की राशि जिला परिषद उपलब्ध कराएगी। बाबाजी की नाड़ी पर चादर निर्माण कराया जाएगा।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ी के लिए खेल मैदान का आवंटन क्षतिपूर्ति भूमि के प्रस्ताव के साथ भिजवाने पर आवंटित किया जाएगा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ाखुर्द को बीसलपुर का जल उपलब्ध करवाने के लिए जलदाय विभाग को जमा कराने वाली डिमांड राशि लगभग एक लाख रुपए स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम पंचायत में स्थापित उत्कृष्ट विद्यालय के लिए आवंटित खेल मैदान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के निर्देश दिए गए। काला तालाब की फेंसिंग वाल, चादर तथा पक्की मोरी निर्माण का कार्य करीब 25 लाख की लागत से होगा। यह कार्य 21 मार्च से शुरू होगा। क्षेत्र में अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। 15 व्यक्तियों को पेंशन, 21 व्यक्तियों को पट्टे तथा 37 व्यक्तियों को श्रमिक कार्ड वितरित किए गए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.