राजस्थान दिवस सफल संचालन हेतु कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त

( 13612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 17 09:03

डूंगरपुर / राजस्थान दिवस 2017 के सफल संचालन हेतु जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने आदेश जारी कर कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रभारी अधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त कर दिए है।
जारी आदेश के अनुसार जिला कलक्टर सोलंकी ने जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर भोज कुमार को ऑवर ऑल इन्चार्ज एवं उपखण्ड अधिकारी पुष्पा हरवानी को प्रभारी नोडल अधिकार नियुक्त किया है।
इसी प्रकार जारी आदेश में 18 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित होने वाले सितोलिया, रुमाल झप्पटा (महिला वर्ग), कबड्डी, रस्सा-कस्सी (पुरुष एवं महिला) तीरंदाजी (पुरुष एवं महिला) तथा मैराथन रन फॉर राजस्थान तथा 21 से 22 मार्च को आयोजित होने वाली चयनित एवं विजेता टीम के खिलाडी उदयपुर में संभाग स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिनके लिए जिला खेल अधिकारी को प्रभारी तथा सहायक साक्षरता अधिकारी भुपेन्द्र सिंह देवला, कार्यालय सहायक परिवार कल्याण पदमेश गांधी, तथा अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चकमहुडी वीरेन्द्र सिंह बेडसा को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार 27 मार्च को भुवनेशवर महादेव मंदिर करौली पर आयोजित होने वाले भक्ति संगित के लिए तहसीलदार डूंगरपुर तथा देवासोमनाथ मंदिर पर आयोजित होने वाले भक्ति संगित हेतु विकास अधिकारी दोवडा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 28 मार्च को भक्ति संगित कार्यक्रम खेडापति हनुमान मंदिर गेपसागर की पाल हेतु उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर तथा बेणेश्वर धाम हेतु उपखण्ड अधिकारी आसपुर को प्रभार तथा विकास अधिकारी साबला को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। 29 मार्च को भक्ति संगित मुरला गणेश भण्डारिया हेतु विकास अधिकारी डूंगरपुर तथा मस्तान बाबा दरगाह हेतु तहसीलदार डूंगरपुर, 30 मार्च को भक्ति संगित साई बाबा मंदिर न्यू कॉलोनी हेतु उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर तथा पीरफखरुद्दीन बाबा की दरगाह गलियाकोट हेतु उपखण्ड अधिकारी सागवाडा को प्रभारी तथा तहसीलदार गलियाकोट को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार 30 मार्च को राज्य एवं जिले के विकास की गौरवगाथा प्रदर्शनी व उद्घाटन हेतु जिला जनसम्पर्क अधिकार को प्रभारी तथा सहायक साक्षरता अधिकारी भुपेन्द्र सिंह देवला, कार्यालय सहायक परिवार कल्याण पदमेश गांधी को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। तथा मेंहदी एवं क्वीज प्रतियोगिता हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक को प्रभारी तथा सहायक साक्षरता अधिकारी भुपेन्द्र सिंह देवला, कार्यालय सहायक परिवार कल्याण पदमेश गांधी, तथा अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चकमहुडी वीरेन्द्र सिंह बेडसा को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। रंगोली प्रतियोगिता हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक को प्रभारी तथा प्राचार्य डाईट एवं प्राचार्य राजकीय महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। दीपदान हेतु आयुक्त नगरपरिषद डूंगरपुर को प्रभारी तथा जिला पर्यटन अधिकारी डूंगरपुर एवं उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण हेतु उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर को प्रभारी तथा जिला पर्यटन अधिकारी डूंगरपुर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक, जिला खेल अधिकारी तथा प्राचार्य देवेन्द्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरपुर को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है।
ये कार्यक्रम होंगे मुख्य आर्कषण का केन्द्र:
राजस्थान दिवस 2017 के उपलक्ष में जिले मंे 18 मार्च से प्रतियोगिता की धुम रहेगी। राजस्थान दिवस हेतु जिले में 18 मार्च को प्रातः 10 बजे से लक्ष्मण मैदान पर सितोलिया, रुमाल झप्पटा कब्ड्डी 19 मार्च को रस्साकस्सी एवं तीरंदाजी तथा 20 मार्च को प्रातः 8 बजे प्रताप सर्कल से लक्ष्मण मैदान तक मैराथन दौड का अयोजन किया जाएगा। 21 एवं 22 मार्च को आयोजित खेलो में विजेता रहे खिलाडी एवं दल उदयपुर संभाग स्तर पर भाग लेंगे।
इसी प्रकार 27 मार्च को भक्ति संगित सांय 7.30 बजे भुवनेशवर महादेव मंदिर करौली में तथा देवसोमनाथ मंदिर में। 28 मार्च को भक्ति संगित सायं 7.30 बजे खेडापति हनुमान मंदिर गेपसागर की पाल पर तथा सांय 6.30 बजे बेणेश्वर धाम पर आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 29 मार्च को भक्ति संगित सांय 6.30 बजे मुरलागणेश मंदिर भण्डारिया में तथा मस्तान बाबा दरगाह पर तथा 30 मार्च को दोपहर 2 बजे साई बाबा मंदिर न्यू कॉलोनी मंे तथा सांय 5 बजे पीरफखरुद्दीन बाबा दरगाह गलियाकोट में भक्तिमय संगित कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 मार्च को प्रातः 10 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉल डूंगरपुर में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार राज्य एवं जिले के विकास की गौरवगाथा प्रदर्शनी का उद्घाटन, प्रातः 10.30 बजे मेंहदी एवं क्वीज प्रतियोगिता, सांय 4 बजे गेपसागर की पाल पर रंगोली प्रतियोगिता, सांय 6.30 बजे गेपसागर झील पर दीपदान तथा सांय 7.30 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉल लक्ष्मण मैदान मे सांस्कृतिक एवं पारितोषिक वितरण के भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.