विश्व उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठि आयोजित

( 6877 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 17 11:03

डूंगरपुर / बुधवार को जिला परिषद ईडीपी सभागार में विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में जिला रसद विभाग द्वारा जिला एवं सेशंन न्यायाधिश पी एल पगारिया जिला कलक्टर सुुरेन्द्र कुमार सोलंकी की अध्यक्षता एवं अध्यक्ष जिला उपभोक्ता मंच कन्हैयालाल योगी के विशिष्ट आथित्य में संगोष्ठि का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जिला एवं सेशंन न्यायाधिश पी एल पगारिया ने कहा कि उपभोक्ता जागरुक है उसका किसी भी प्रकार से शोषण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए उपभोक्ता को जागरुक रहने की बात कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने समाज के अन्तिम पंक्ति में खडे विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को सुगमता पूर्वक समयबद्ध तरिके से भुगतान सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होने लिड बैक प्रंबधक को भुगतान में आने वाली समस्याओं का त्वरीत निस्तारण करने के भी निर्देश प्रदान किए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती का माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला रसद अधिकारी कलिम अहमद ने अतिथियों का स्वागत कर उपभोक्ता के अधिकार एवं डिजिटल युग के संदर्भ में नवाचारों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर जिला लिड बैंक के प्रबंधक ने वर्तमान युग के लेन देन की प्रक्रिया, कैशलैस सिस्टम एवं ऑनलाईन खरीद के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उपभोक्ता द्वारा अपने गोपनिय पिन एवं पासवर्ड अनजान व्यक्ति एवं फोन पर न देने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में लोक अभियोजक वी वी पण्डया ने अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.