पीएचईडी राज्यमंत्री कटारा का संशोधित यात्रा कार्यक्रम जारी

( 5989 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 17 10:03

डूंगरपुर| जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग राज्य मंत्री सुशील कटारा का संशोधित पांच दिवसीय यात्रा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पीएचईडी राज्य मंत्री कटारा 16 मार्च को प्रातः 9 बजे डूंगरपुर से बांसवाडा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां मुख्यमंत्री दौरे हेतु बतौर प्रभारी मंत्री तैयारियों की जिला स्तरीय बैठक लेंगे तथा पुनः सायं 6 बजे बांसवाडा से डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 17 मार्च को प्रातः 9 बजे डूंगरपुर से सागवाडा से होते हुए बांसवाडा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसी प्रकार 18 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के शुभारंभ समारोह में भाग लेकर सांय 6 बजे बांसवाडा से डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 19 मार्च को डूंगरपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भोज कुमार ने बाताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग राज्य मंत्री के यात्रा कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड क्षेत्र डूंगरपुर तथा सागवाडा के उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र में राज्यमंत्री के आगमन से प्रस्थान तक प्रोटोकॉल का कार्य सम्पादित करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा अधिक्षण अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं सहायक अभियंता भू-जल विभाग डूंगरपुर विभागीय प्रोटोकॉल का कार्य सम्पादित करेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.