होली मिलन एवं मातृ-पितृ वंदन समारोह आयोजित

( 5411 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Mar, 17 17:03

होली मिलन एवं मातृ-पितृ वंदन समारोह आयोजित अर्न्तराष्ट्रीय संस्थान जैन जागृति सेन्टर, चैप्टर उदयपुर का होली मिलन एवं मातृ-पितृ वंदन समारोह नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। शुभ केसर गार्डन में आयोजित समारोह में रंगारंग प्रस्तुतिय के साथ-साथ 51 अभिभावकों का वंदन-अभिनन्दन पुत्र एवं पुत्रवुधओं ने शॉल, मेवाडी पगडी, उपरणा, श्रीफल, माला एवं तिलक लगाकर किया। भावनात्मक इस समारोह में गद्-गद् हुए अभिभावकों ने सजल नैत्रों से अपने-अपने पुत्रों को आशीर्वाद दिया। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने इस समारोह में अपने उद्घार व्यक्त करते हुए कहां कि ईश्वर तुल्य माता-पिता का सम्मान इस युग की सबसे बडी सेवा है। भारतीय संस्कृति को अक्षुण रखने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता बताई।
सेन्टर के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहां कि जिन माता-पिता ने हमे जन्म दिया, पाला-पोषा उनके प्रति सेवा एवं वंदन अभिनन्दन कर के हम अपने कर्तव्य की पूर्ति कर रहे है। भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 16 मार्च को जी.एस.टी. सेमिनार, महावीर जयन्ति के 1॰ दिवसीय कार्यक्रम तथा 29 अप्रैल को जैन समाज का 18वां सामूहिक विवाह में सब बढ-चढ के उत्साह पूर्वक भाग लेवें।
समारोह में कमल कन्ट्रशक्सन के निदेशक कमल हिंगड, ओसवाल सभा के अध्यक्ष दिलीप सुराणा, सेन्टर के निवर्तमान अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चोरडिया, भारतीय जैन संगठना के महामंत्री अभिषेक संचेती ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपने उद्घार व्यक्त किये।
समारोह का आगाज श्रीमती विजयलक्ष्मी गलुण्डिया एवं सोनल सिंघवी के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत सेन्टर अध्यक्ष राजेश मेहता द्वारा एवं आभार महामंत्री सुधीर चित्तौडा द्वारा ज्ञापित किया गया। सुन्दर संचालन महेन्द्र तलेसरा द्वारा किया गया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.