’’प्रशान्तम-२०१७’’

( 13970 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Mar, 17 07:03

पेसिफिकविश्वविद्यालय के फेकल्टीऑफइंजिनियरिंग, मेंगतपांचदिनोसेचलरहेवार्षिकोत्सव ’’प्रशान्तम-२०१७’’ कासमापनMLSU सभागारमेंबडेहीउत्साहऔरमनमोहकप्रस्तुतियों के साथहुआ।कार्यक्रम के अंतिमदिनमुख्य अतिथिपाहेरसचिवश्रीराहुलअग्रवाल, शहरपुलिस अधीक्षकश्रीराजेन्द्रप्रसादगोयल, चीफप्लानिंगऑफिसरश्रीसुधीरदवे, एम.डी.एस. विद्यालय निदेशकश्री शैलेन्द्रसोमानीए मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिक्योर मीटर श्री गिरिराज नीयाती औरसंस्थानिदेशकश्रीपियुषजवेरिया ने कार्यक्रमका शुभारंभसरस्वतीवंदना के साथकिया।प्रारम्भमेंसंस्थानिदेशक ने महाविद्यालय मेंआयोजितहुईविभिन्नगतिविधियोंसेअवगतकराया, जिसमेंकेंम्पसप्लेंसमेंटमेंचयनितहुए विद्यार्थियोंतथागतवर्षमहाविद्यालय मेंप्रथमस्थानप्राप्तकरनेवालेविद्यार्थियोंकोस्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र वितरितकिए।इसकेउपरान्तरंगारंग व मनमोहकप्रस्तुतियोंमें एकल व सामुहिकनृत्य, गायन व नाटकप्रतियोगिताओंकाआयोजनकिया। एकलनृत्य मेंशुशांत मन्हास, एकल गान में अविनाश शर्मा,सामुहिकनृत्य में बीट फ्रिक्कर ग्रुप विजयीरहे।कार्यक्रमकासमापनफैशन शोमेंविद्यार्थियों के विभिन्नवेश-भुषाओं के साथहुआजिसमें बेस्ट मेल का खिताब पुनीत सिंह और बेस्ट फीमेल नीतू देवी को दिया गया मुख्य अतिथि ने बतायाकिइसतरह के सांस्कृतिकार्यक्रमों के आयोजनसेविद्यार्थियों के मानसिक व शारीरिकविकासमेंसहयोगमिलताहैसाथहीविद्यार्थियोंकोअपनीप्रतिभाओंकोउभारनेकामौकाभीमिलताहै।अंतमेंकार्यक्रमसंयोजकडॉ. रितु खन्ना एवंडॉ. दिग्विजय पण्डया ने विद्यार्थियोंकाउत्साहवर्धनकरतेहुए कार्यक्रम के सफलतापूर्वकआयोजन के लिए निदेशकपियुषजवेरियाको धन्यवाददिया।संम्पूर्णकार्यक्रमकामिडियाकवरेजरविप्रकाशकुमावत एवंमहिपाल सिंह सोलंकी ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.