कविता-क्यों न आए आप ?

( 9583 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Mar, 17 15:03

- लक्ष्मी नारायण खत्री

होलीआईहैं
रंगगयाआकाश ।
खडीमें द्वारपर
सोचतीरही
क्यों न आए आप ?
अंग- अंग
तडफतारहा
रंगपडा खामोश
पिचकारीहुईमौन
मैं,
हुईउदास ।
स्वपन देखाथा-
एक दिनमैने
रंगों के ताजमें
फाग के सुरमें
अबीर की सुगन्ध में
तुमहोगेंमेरे संग
खडीमैं द्वारपर
सोचतीरही
क्यों न आए आप ?
ख्वाब ये दिलका
क्यों न हुआसाकार ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.