जीएसटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

( 18045 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Mar, 17 08:03

जीएसटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय के एमबीए कॉलेज में ५ मार्च को वस्तु एवं सेवा कर यानि जीएसटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । डीन एफएमएस प्रो. महिमा बिडला ने बताया कि पेसिफिक फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट द्वारा एमबीए के छात्रों के लिए अपने व्यावसायिक विषय क्षेत्र से संबंधित कार्यशालाओं का आयोजन निरंतर किया जाता है । इसी क्रम में जीएसटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के साथ व्यापार और कॉर्पोरेट जगत से भाग लेने वाले प्रतिभागियों क वस्तु एवं सेवा कर के बारे जानकारी देने के साथ-साथ जीएसटी काउंसिल के प्रारंभिक प्रावधानों की जानकारी देने, अर्थव्यवस्था पर जीएसटी के पडने वाले प्रभावों के अध्ययन करने का तरीका बताना । छात्रों को राज्य स्तरीय, अंतर्राज्यीय और केन्द्रीय स्तरों पर करों के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देने के साथ उन्हें संबंधित प्रावधानों और प्रक्रियाओं की जानकारी देना है ।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. दिपिन माथुर ने बताया कि कार्यशाला में कॉमर्स और मैनेजमेंट के छात्रों के अलावा व्यापार और कॉर्पोरेट जगत से टैक्स कंसल्टेंट और व्यापारियों ने भाग लिया । प्रतिभागियों को वस्तु एवं सेवा कर की विस्तृत और जीएसटी कौंसिल संरचना की जानकारी मुख्या वक्ता डॉ. पुष्पकांत शाकद्वीपी ने दी ।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.