जुटेंगे देश-विदेश के १२०० से अधिक फिजियोथैरेपिस्ट

( 21180 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Feb, 17 08:02

राजस्थान विद्यापीठ जुटेंगे देश-विदेश के १२०० से अधिक फिजियोथैरेपिस्ट दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार ’’साइंटीफीक परस्पेक्टिव्ज फॉर बेटर लिविंग एण्ड लोंगर लाइफ इन ग्लोबल एरिया‘‘ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ करेगे उद्घाटन

उदयपुर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ वि.वि. के संगटक फिजियोथैरेपी महाविद्यालय की ओर से आयोजित आगामी ४-५ मार्च, को द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय फिजियोथैरेपी सेमीनार में देश-विदेश के १२०० से अधिक फिजियोथैरेपिस्ट भाग लेंगे। आयोजन सचिव डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार में ’’साइंटीफीक परस्पेक्टिव्ज फॉर बेटर लिविंग एण्ड लोंगर लाइफ इन ग्लोबल एरिया‘‘ विषयक पर आयोजित सेमीनार का उद्घाटन ०४ मार्च शनिवार को प्रातः १० बजे प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ करेंगे जबकि विशिष्ठ अतिथि उच्च श्ाक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी होंगी। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत करेंगे। विशिष्ठ अतिथि यूके डॉ. नरेन्द्र शर्मा, जेनीविज, डॉ. सी.के. सेंथिल कुमार, ईमाम वेल्यूओ होंगे। सेमीनार में बांग्लादेश यु.के., अफ्रीका, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, अमेरिका सहित विभिन्न देशों के फिजियोथेरेपिस्ट मंथन करेंगे।
इन विषयों पर होगा मंथन- इन्नोवेशन इन द फिल्ड ऑफ लिम्फोडिमा, स्ट्रोक रिहेबिलिटेशन, ड्राय नीडलिंग, रिसेन्ट एडवांस सेस इन शॉल्डर रिहेबिलिटेशन, ब्रेन स्टिमुलेशन इन क्रॉनिक स्ट्रोक, इमरजेंसी केयर , रोल ऑफ फिजियोथेरेपी इन स्पोर्टस, एक्सरसाइज इज मेडिसन, एडवांस इन एक्सरसाइज थेरेपी, रोल ऑफ फिजियोथैरेपी इन पीएनआई, केरियर गाइडेंस सहित विषयों पर मंथन होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.