प्रोस्थेटिस्ट राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन

( 28027 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Feb, 17 08:02

नारायण सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय प्रोस्थेटिस्ट राष्ट्रीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का रविवार शाम समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री कैलाश ’मानव‘ थे।

प्रोस्थेटिस्ट राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन
उदयपुर , नारायण सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय प्रोस्थेटिस्ट राष्ट्रीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का रविवार शाम समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री कैलाश ’मानव‘ थे। उन्होंने कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के बडी ग्राम परिसर में ऑर्थोटिक एण्ड प्रोस्थेटिक एसोसिएशन ऑफ इण्डिया(ओपीएई) के राजस्थान चैप्टर के सहयोग से संपन्न इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से ३० प्रोस्थेटिस्ट ने भाग लिया। जिन्होंने ऑर्थोटिक एण्ड प्रोस्थेटिक कॉलेज के पूर्व आचार्य धीरेन जोशी के मार्गदर्शन में कृत्रिम अंग निर्माण की अधुनातन प्रक्रिया प्रशिक्षण लिया और संरचना भी की। ओपीएई राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य उन लोगों को लाभान्वित करना है जिनकी हादसों में अपनी हाथ -पांव की अंगुलियां नाक, कान आदि क्षतिग्रस्त हए हैं। इस कार्यशाला के बाद इन अंगों कि संरचना मे गति आयेगी और मामूली खर्च पर ये जरुरतमंदों को मुहैया करवाए जाएंगे।
वरिष्ठ प्रोस्थेटिस्ट एवं प्रशिक्षण धीरेन जोशी ने बताया कि देश में दूसरी बार संपन्न हुई इस राष्ट्रीय कार्यशाला से कृत्रिम अंग निर्माण संलग्न पेशेवरों को प्रोप्साहन मिलेगा और वे पूर्वपेक्षा अधिक दक्षता से कार्य कर सकेंगे। संस्थान के आर्थोटिस्ट एवं कार्यशाला के समन्यवय मानव रंजन साहू ने कार्यशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया उन्होने बताया कि कार्यशाला को प्रकाश मेहता वाराणसी, आदित्य नारायण नन्दा कटक, पी .एस दांतला मुम्बई, मनोहर कृष्णमूर्ति दुबई व अनश्री सिंह दिल्ली के अनुभवों और सुझावों का विशेष लाभ मिला। कार्यशाला के बाद सभी प्रतिभागीयों ने शहर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया और इसे ’’प्रकृति का वरदान‘‘ बताया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.