पशु रोग नियंत्रण संगोष्ठी का आयोजन

( 2436 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 17 11:02

पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में पशुओं में होने वाले मुंहपका खुरपका रोग नियंत्रण विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने पशुपालन डिप्लोमा केे विद्यार्थियों को बताया कि पशुओं में होने वाले मुहपका खुरपका रोग से मौत तो अधिक नही होती है, लेकिन रोग के ठीक हो जाने पर भी पशुओं की कार्यक्षमता एवं उत्पादन क्षमता अत्यधिक कम हो जाती है, इससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान होता है अतः इस रोग से राज्य को पूर्ण रूप से मुक्त करना होगा यह तभी संभव है जब इस प्रकार के कार्यक्रमों में जनसहभागिता प्राप्त हो।
उन्होंने कहा कि पशुपालकों को इस रोग के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुये इसकी रोकथाम हेतु टीकाकरण के प्रति प्रेरित करना चाहिए। इसके बचाव हेतु वर्ष में दो बार टीकाकरण करवाना होता है। संगोष्ठी में डॉ. सुरेश शर्मा के बताया कि यह एक संक्रामक रोग है एवं तीव्रता से फैलता है अतः जनसहभागिता से इस कार्यक्रम में पूर्ण सफलता अर्जित करने का प्रयास करना चाहिए। संगोष्ठी में पूजा, दिप्ती, हेमराज नायक, मगना लाल आदि ने भी विचार रखें।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.