एमजी कॉलेज में शारीरिक स्वास्थ्य एवं कल्याण पर कार्यषाला

( 2763 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 17 11:02

महाविद्यालय के आन्तरिक गुणवत्ता संवर्धन प्रकोष्ठ के अन्तर्गत संकाय सदस्यों के लिये ’’फिजिकल फिटनेस एवं वेलनेस’’ विषय पर एक सप्ताह की कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि योग निर्देशक श्रीवर्धन ने किया। श्रीवर्धन ने मुद्राओं के प्रस्तुतीकरण के साथ अनेक रोगों के उपचार में उनके उपयोग का वर्णन किया। मुद्राओं का अभ्यास कराते हुए श्रीवर्धन जी ने आकाश मुद्रा, प्राण मुद्रा, अपान मुद्रा, शंख मुद्रा, पृथ्वी मुद्रा, इन्द्र मुद्रा आदि का शरीर पर प्रभाव बताया। प्राचार्य प्रो. रामेश्वर आमेटा, उपाचार्य प्रो. यदुगोपाल शर्मा एवं उपाचार्य प्रो. ऋतु मथारू ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. शशी सांचीहर ने धन्यवाद देते हुए जीवन में योग एवं साधना के महत्व को बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कानन सक्सेना ने किया।
--000--
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.