फाल्गुन उद्योग एवं षिल्प मेला 23 फरवरी से

( 4280 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 17 11:02

उत्पाद का उपयुक्त मूल्य मिल सके एवं ग्राहको से सम्पर्क कर उनकी रूचि आदि का पता कर भविष्य में उत्पाद तैयार कर सकें। ग्रामीण हाट का समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा।

उदयपुर.जिला उद्योग केन्द्र उदयपुर की ओर से शहर के ग्रामीण हॉट, सबसिटी सेन्टर पर फाल्गुन उद्योग एवं शिल्प मेला 23 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपुल जानी ने बताया कि मेले में बाडमेर प्रिन्ट बेडशीट, कुशन कवर, मांगरोल ड्रेस मेटेरियल, रेडिमेड वस्त्र, डोरिया की साडियां, सलवार सूट, आंवला उत्पाद, बन्धेज सहरिया, बुनकरों की बेडशीट, सोफा कवर, टीवी कवर, टेबल कवर, लकडी के खिलौने, आचार मुरब्बा, मसालें, ईमिटेशन ज्वेलरी, मेहन्दी तथा राजस्थान हेण्डलूम के वस्त्र, लेडिज गारमेन्ट, साडियां, मिट्टी के खिलौन आदि की स्टॉलो पर शिल्पियों/दस्तकरों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की बिक्री होगी। ग्रामीण हाट का मुख्य उद्देश्य दस्तकार-शिल्पकारों को उनके उत्पादों के विक्रय हेतु स्थान उपलब्ध कराना हैं, जहां उत्पाद का उपयुक्त मूल्य मिल सके एवं ग्राहको से सम्पर्क कर उनकी रूचि आदि का पता कर भविष्य में उत्पाद तैयार कर सकें। ग्रामीण हाट का समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक रहेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.