पांच विकास अधिकारियों को 17 सीसीए नोटिस

( 9411 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 17 10:02

किसान सेवा केन्द्रों का काम पूरा नहीं करने पर सीईओ धानका ने दिए नोटिस

बांसवाड़ा,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, संसदीय मामलात एवं निर्वाचन विभाग राज्यमंत्री धनसिंह रावत तथा जिला परिषद द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों व नोटिस के बावजूूद मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अंतर्गत पंचायत समितियों में स्वीकृत किसान सेवा केन्द्रों को पूर्ण नहीं करने पर जिला परिषद के सीईओ परशुराम धानका ने पांच विकास अधिकारियों को 17 सीसीए के कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
सीईओ धानका ने बताया कि किसान सेवा केन्द्र के निर्माण का कार्य 30 जनवरी, 2017 तक पूर्ण करने के निर्देशों की अवहेलना करने पर पंचायत समिति बांसवाड़ा, सज्जनगढ़, गढ़ी, गांगड़तलाई तथा अरथूना के विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
जारी नोटिस में इस कृत्य को विभागीय निर्देशों की अवहेलना की श्रेणी में मानते हुए इन विकास अधिकारियों को चेतावनी दी है कि क्यों नहीं उनके विरूद्ध नियम 17 के तहत अनुशानात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। इस संबंध में उन्होंने इन अधिकारियों से तीन दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं और चेताया है कि ऐसा नहीं करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु पंचायती राज विभाग को प्रस्ताव प्रेषित कर दिये जाएंगे जिसकी जवाबदारी उनकी रहेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.